ITI Welder Course 2025: 10वीं के बाद बेहतरीन करियर का मौका | Eligibility, Fees, Scope
ITI Welder Course 2025 :- अगर आपने 10वीं कक्षा पास कर ली है और कोई ऐसा कोर्स ढूंढ रहे हैं जिससे जल्दी नौकरी मिल सके, तो ITI वेल्डर कोर्स आपके लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। यह एक वोकेशनल (व्यावसायिक) ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जो खास उन छात्रों के लिए है जिन्हें लोहे, स्टील और मेटल के साथ काम करना पसंद है। अगर आपको कुछ बनाने, जोड़ने या मरम्मत करने में दिलचस्पी है, तो यह कोर्स आपके लिए ही बना है। इस लेख में हम आपको ITI Welder कोर्स से जुड़ी जरूरी बातें बताएंगे जैसे – इसमें एडमिशन लेने की योग्यता, कितनी फीस लगती है, सैलरी कितनी मिलती है, और आगे क्या-क्या करियर विकल्प मिल सकते हैं। इस कोर्स में आपको वेल्डिंग की अलग-अलग तकनीकों के बारे में सिखाया जाता है। इसके साथ ही, सुरक्षा के नियम और इंडस्ट्री में काम आने वाली जरूरी स्किल्स भी सिखाई जाती हैं। कोर्स पूरा करने के बाद आप मेटल इंडस्ट्री में, सरकारी संस्थानों में या नामी प्राइवेट कंपनियों में काम कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़ें। Parameter Course Details Course Name ITI Welder Course Level Vocational Training (Certificate) Course Duration 1 Year (2 Semesters) Minimum Eligibility Passed 8th or 10th Grade (depends on the institute) Minimum Marks Required Minimum 35%-50% Marks in 8th/10th (varies by institute) Admission Process Merit-Based or Entrance-Based (e.g., AIE CET, state-level exams) Age Limit 14 to 40 Years Main Subjects Welder Trade Theory, Workshop Calculation & Science, Engineering Drawing, Employability Skills Average Course Fees Govt. ITIs: ₹2,000 – ₹20,000/yearPrivate ITIs: ₹10,000 – ₹50,000/year Average Starting Salary ₹1.2 LPA – ₹3 LPA Top Job Profiles Arc Welder, Gas Welder, Pipe Welder, Fabrication Technician Top Recruiters L&T, Tata Steel, BHEL, IOCL, Shipbuilding Industries, Construction Companies ITI वेल्डर कोर्स क्या है? ITI Welder एक साल का कौशल आधारित (वोकेशनल) ट्रेनिंग कोर्स है, जिसे नेशनल काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग (NCVT) मान्यता देती है। इस कोर्स में छात्रों को वेल्डिंग यानी धातुओं (लोहे आदि) को जोड़ने की ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें आपको कई तरह की वेल्डिंग तकनीकें सिखाई जाती हैं, जैसे: साथ ही, सुरक्षा नियम, ब्लूप्रिंट (डिज़ाइन) पढ़ना, वेल्डिंग से जुड़े चिन्ह और उपकरणों के सही इस्तेमाल के बारे में भी जानकारी दी जाती है। इस कोर्स में थ्योरी से ज्यादा ध्यान हाथों से काम करने की ट्रेनिंग (प्रैक्टिकल) पर दिया जाता है, ताकि छात्र काम के लिए तैयार हो सकें। ITI Welder कोर्स क्यों करें? ITI Welder कोर्स के लिए योग्यता (Eligibility) ITI Welder कोर्स में एडमिशन कैसे लें? यहाँ ITI वेल्डर कोर्स की जानकारी को आसान और अलग अंदाज़ में हिंदी में लिखा गया है: ITI वेल्डर कोर्स की अवधि और ढांचा ITI वेल्डर एक 1 साल का ट्रेनिंग प्रोग्राम होता है, जिसे सेमेस्टर सिस्टम के तहत पूरा किया जाता है। इस कोर्स में 2 सेमेस्टर होते हैं, और हर सेमेस्टर की अवधि 6 महीने की होती है। इस कोर्स में आपको थ्योरी (सिद्धांत) और प्रैक्टिकल (व्यावहारिक अभ्यास) दोनों की ट्रेनिंग दी जाती है। हर सेमेस्टर में 4 से 5 विषय पढ़ाए जाते हैं, जिनमें वर्कशॉप में काम, असाइनमेंट और फील्ड ट्रेनिंग शामिल होती है। कुछ संस्थान इस कोर्स के दौरान प्रोजेक्ट वर्क और इंटर्नशिप भी करवाते हैं, जिससे छात्रों को इंडस्ट्री का अनुभव मिलता है और नौकरी के लिए तैयार किया जाता है। ITI वेल्डर के विषय और सिलेबस (सेमेस्टर के अनुसार) ITI वेल्डर के विषय और पाठ्यक्रम (सिलेबस) अलग-अलग कॉलेज या राज्य के बोर्ड के अनुसार थोड़े बहुत बदल सकते हैं। लेकिन आमतौर पर इस कोर्स में नीचे दिए गए विषय पढ़ाए जाते हैं: हर छात्र को वर्कशॉप में नियमित रूप से अभ्यास करवाया जाता है ताकि वह वेल्डिंग के काम में कुशल बन सके। Career Options After ITI Welder – Salary, Hiring, and Job Roles Level Salary Range (Per Annum) Job Roles Entry-Level ₹1.2 LPA – ₹3 LPA Arc Welder, Gas Welder, Assistant Welder Mid-Level ₹2 LPA – ₹5 LPA Pipe Welder, Fabrication Technician, Supervisor Senior-Level ₹4 LPA – ₹8 LPA+ Welding Inspector, Senior Welder, Project Lead आईटीआई वेल्डर के बाद आगे की पढ़ाई के विकल्प: