RRB NTPC 5810 Graduate Level Recruitment 2025: भारतीय रेलवे (Railway Recruitment Board – RRB) की ओर से एक बार फिर युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। RRB ने NTPC Graduate Level Recruitment 2025 के लिए 5810 पदों पर भर्ती की घोषणा की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2025 से 20 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
👉 आयु की गणना: 2 जनवरी 1993 से पहले जन्म नहीं होना चाहिए। आरक्षण के अनुसार छूट लागू होगी।
वेतनमान (Salary Details – 7th Pay Commission)
पद का नाम
Pay Level
प्रारंभिक वेतन (₹)
Chief Commercial cum Ticket Supervisor
Level 6
₹35,400
Station Master
Level 6
₹35,400
Goods Train Manager
Level 5
₹29,200
JAA cum Typist
Level 5
₹29,200
Senior Clerk cum Typist
Level 5
₹29,200
Traffic Assistant
Level 4
₹25,500
कुल मासिक वेतन (ग्रॉस): ₹45,000 से ₹75,000 तक
आवेदन शुल्क (Application Fee)
श्रेणी
फीस (₹)
रिफंड नियम
UR / OBC / EWS
₹500
CBT-1 में उपस्थित होने पर ₹400 रिफंड
SC / ST / PwBD / महिला / पूर्व सैनिक
₹250
CBT-1 में उपस्थित होने पर ₹250 रिफंड
कैसे करें आवेदन (How to Apply Online)
Step 1: RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं। Step 2: “NTPC Graduate Level 2025” लिंक पर क्लिक करें। Step 3: नया रजिस्ट्रेशन करें और Login करें। Step 4: अपनी जानकारी भरें, दस्तावेज़ अपलोड करें और फीस भुगतान करें। Step 5: आवेदन फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
RRB NTPC Graduate Level Recruitment 2025 उन युवाओं के लिए शानदार अवसर है जो भारतीय रेलवे में स्थायी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़ें और सभी दस्तावेज तैयार रखें।